x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

‘कोई कैसे बोल सकता है यमुना के पानी में जहर मिलाया गया, मैं भी वही पीता हूं’, दिल्ली की रैली में PM मोदी का पलटवार

  • PublishedJanuary 29, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के घोंडा में चुनावी रैली को संबोधित किया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना नदी में जहर के दावों को लेकर पलटवार किया. पीएम मोदी ने यमुना नदी में गंदगी को लेकर आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा.
पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज दिल्ली कह रही है कि अब आप-दा के झूठे वादे नहीं चलेंगे. अब दिल्ली की जनता बीजेपी की डबल इंजन की सरकार चाहती है. दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो गरीबों के लिए घर बनवाए और हर घर तक पानी पहुचाए.

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. इनकी बेशर्मी देखिए कि ये हरियाणा के लोगों पर आरोप लगा रहे हैं. इन्हें यमुना की सफाई नहीं करनी है लेकिन इस तरह के बयान से इनका चौंकाना वाला चरित्र सामने आता है. ये बेशर्मी है, बेईमानी है और बदनीयती है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग दिल्लीवालों को पानी के लिए तरसाना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि हमारे पूर्वांचली साथी हर साल गंदगी में छठी मईया की पूजा करें. अपने राजनीतिक स्वार्थ में आप-दा वालों ने एक और घोर पाप किया है. इनका पाप कभी माफ नहीं हो सकता है. इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. भले आपका ईकोसिस्टम आपके इस पाप को ढकने की कोशिश करे लेकिन दिल्ली नहीं भूल सकती. हरियाणा का एक-एक बच्चा नहीं भूल सकता.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा के लोगों पर घिनौने आरोप लगाए हैं. हार के डर से आप-दा वाले बौखला गए हैं. हरियाणा के लोग दिल्ली से अलग हैं क्या? क्या हरियाणा वालों के परिवार बाल-बच्चे दिल्ली में नहीं रहते क्या? क्या हरियाणा के लोग अपने ही बच्चों के पानी में जहर मिला सकते हैं? हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है. पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है. हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में रहने वाले हमारे सारे न्यायाधीश, न्यायमूर्ति सभी पीते हैं. क्या जजों को मारने के लिए जहर देंगे? क्या बोल रहे हो? क्या देश के न्ययााधीशों को मारने का षडयंत्र चल रहा है?

5 फरवरी को आप-दा जाएगी
पीएम मोदी ने कहा कि पांच फरवरी को आप-दा जाएगी और बीजेपी आएगी. पीएम ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि मुझे एक मौका दीजिए. मैं अपने परिवार की तरह आपका ध्यान रखूंगा.

उन्होंने महाकुंभ के हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि मैं इस घटना से व्यथित हूं. मौनी अमावस्या की वजह से करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. कुछ पुण्यात्माओं को खोना दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों के साथ है. मैं इस मामले में उत्तर प्रदेश की सरकार के संपर्क में हूं. इस घटना की वजह से स्नान की प्रक्रिया को कुछ घंटों के लिए रोका गया लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो गया है और अब सब ठीक है.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *