x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

AAP कार्यकर्ताओं से मारपीट पर बोलीं CM आतिशी, दिल्ली में पुलिस का गुंडा राज, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला ?

  • PublishedFebruary 4, 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का असर देखने को मिल रहा है। हर पार्टी ने अपने उम्मीदवार के लिए जोरदार प्रचार किया। मतदान पांच फरवरी को होगा, जिसके कारण चुनाव प्रचार तीन फरवरी को ही थम गया है। इस बीच, देर रात कालका जी विधानसभा में हंगामा हुआ। आप कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला सामने आया है। इसको लेकर दिल्ली सीएम ने एक वीडियो शेयर करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजों ने कालकाजी में आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। सीएम आतिशी ने एक्स पर जानकारी पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि पुलिस ने तुगलकाबाद के ग्रामीणों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस घटना का वीडियो बनाने वाले स्थानीय लड़के को पुलिस ने पिटाई के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अब उस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की पुलिस थाने में पिटाई हो रही है।

आतिशी ने लिखा कि वीडियो बना रहे लड़के को पुलिस ने पीटा और अपने साथ ले गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस उसे लात मार रही है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीएम ने इसे पुलिस गुंडा राज का खुला खेल बताया।
इससे पहले सीएम आतिशी ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि रमेश बिधूड़ी जी का एक और भतीजा है, जिसका नाम अनुज बिधूड़ी (सेठी) है। वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए कालकाजी में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग की टीम यहां मौजूद है, उम्मीद है कि कार्रवाई होगी।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *