Milkipur : अयोध्या की हार का बदला मिल्कीपुर में, अखिलेश के ‘पोस्टर बॉय’ से बीजेपी ने छीनी जीत

Milkipur By Election 2025 Result : एक तरफ राजधानी दिल्ली में बड़ा उल्टफेर देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में भी बदलाव की बयार बह रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है तो वहीं मिल्कीपुर में सपा का हाल भी ऐसा है।
बता दें कि अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सपा से बड़ा बदला लिया है। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान जीत गए हैं। उन्होंने सपा एवं अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को हराया है। उन्होंने बड़े अंतर से अजीत प्रसाद को हाराया है।

भजपा ने लिया हार का बदला

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान 48 हजार वोटों से जीत हासिल की है। बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से सपा के विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने भाजपा को मात दी थी। अयोध्या सीट से मिली हार ने भाजपा की काफी किरकिरी कराई थी। वहीं अब उस चुनाव में मिली हार के बाद अब हुए उपचुनाव में भाजपा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मिल्कीपुर में भाजपा को मिली ये जीत एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

सपा के पोस्टर बॉय की हार

मिल्कीपुर के विधायक रहे अवधेश प्रसाद ने राममंदिर के लोकार्पण के कुछ महीने बाद हुए लोकसभा चुनाव में अयोध्या से जीत दर्ज कर पूरे देश को चौंका दिया था। इसके बाद से ही अवधेश प्रसाद सपा सहित विपक्ष के ‘पोस्टर बॉय’ बन गए। हांलाकि इस उपचुनाव में सपा के ‘पोस्टर बॉय’ की साख यहां दांव पर लगी हुई थी। सपा ने अवधेश प्रसाद की जगह उपचुनाव में उनके बेटे को उतारा था। बता दें कि मिल्कीपुर में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई थी, क्योकिं इस उपचुनाव से कांग्रेस और बसपा ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।

Exit mobile version