Milkipur Bypoll Results: मिल्कीपुर में जानिये कौन आगे और कौन पीछे

मिल्कीपुर : अयोध्या की मिल्कीपुर चुनाव के लिए मतगणना जारी है जिसमें चार राउंड की मतगणना हो चुकी है।न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांट की टक्कर चल रही है।
ताजा रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है।

इस उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार समेत कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजीत प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में तीन राउंड की गिनती हो चुकी है जिसमें बीजेपी ने लीड बनाई है।

मिल्कीपुर आरक्षित विधानसभा सीट राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है।

Exit mobile version