x
Politics

‘प्रगति यात्रा’ में नवादा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, 211 करोड़ रुपए की दी सौगात

  • PublishedFebruary 10, 2025

पटना, 10 फरवरी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को प्रगति यात्रा के क्रम में नवादा जिले के रजौली प्रखंड पहुंचे. यहां उन्होंने बहादुरपुर ग्राम पंचायत के करिगांव ग्राम में बने कृषि फार्म में आयोजित कार्यक्रम में 211.96 करोड़ रुपए की कुल 202 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गोविंदपुर-रोह पथ में सकरी नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रजौली प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत के करिगांव ग्राम के कृषि फार्म में बने कार्यक्रम स्थल पर डिग्री कॉलेज, करिगांव के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला तब स्वयं सहायता समूह की संख्या नाममात्र की थी. इसके बाद विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह की संख्या बढ़ाने की कोशिश की गई. हमने ही स्वयं सहायता समूह का नाम ‘जीविका’ दिया, जिससे प्रेरित होकर तत्कालीन केंद्र सरकार ने इसका नाम ‘आजीविका’ किया.

मुख्यमंत्री ने नूतन नवादा के प्रस्तावित मॉडल का अवलोकन किया और रिमोट के माध्यम से इसे लॉन्च किया. नूतन नवादा के तहत एक ही जगह पर विभिन्न संस्थानों का निर्माण किया जाएगा. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत माखर के रुनीपुर में खेल मैदान का उद्घाटन किया.

उन्होंने रजौली के रोह एवं गोविंदपुर प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क पर सकरी नदी पर पुल का निर्माण, हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ पर नवादा बाइपास निर्माण, नवादा जिले में बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण और पकरीबरावां अंचल के कचना मौजा में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराने की घोषणा की. उन्होंने रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी बात कही.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *