
आजादी के बाद यह पहली बार होगा जब राष्ट्रपति भवन में शहनाई बजेगी। द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ की शादी वैलेंटाइन डे वाले सप्ताह यानी 12 फरवरी को है। कहा जा रहा है कि यह एक ऐतिहासिक शादी होने वाली है जो चर्चाओं में बनी हुई है।
अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर वह कौन सी शादी है जिसे ऐतिहासिक शादी कहा जा रहा है और इसकी अनुमति कैसे मिली। इन सभी सवालों के जवाब के लिए, आइए जल्दी से सभी विवरण पढ़ें।
वह दुल्हन कौन है जिसकी डोली राष्ट्रपति भवन से उठेगी?
ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है कि राष्ट्रपति भवन में कोई शादी होने जा रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात पीएसओ पूनम गुप्ता दुल्हन बनने जा रही हैं। जिनकी शादी सीआरपीएफ अधिकारी अवनीश सिंह से होने जा रही है। पूरा देश इस शादी को हमेशा याद रखेगा, क्योंकि आजादी के बाद ऐसा पहली बार होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूनम गुप्ता सीआरपीएफ की सहायक महिला कमांडो हैं और वह राष्ट्रपति भवन में निजी सुरक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। जिस व्यक्ति से उसकी शादी होने जा रही है, वह भी सीआरपीएफ का सहायक कमांडेंट है।
राष्ट्रपति भवन में शादी करने की अनुमति कैसे मिली?
अब सवाल यह उठता है कि पूनम गुप्ता को राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इजाजत कैसे मिली? जान लें कि उनकी शादी राष्ट्रपति भवन स्थित मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में होगी। दरअसल, पूनम ने राष्ट्रपति के सामने शादी की अपनी इच्छा रखी और कहा कि वह राष्ट्रपति भवन में शादी करना चाहती हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष अनुरोध किया था। राष्ट्रपति मुर्मू ने पूनम के कार्य, व्यावसायिकता और समर्पण को देखते हुए उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
राष्ट्रपति भवन आने से पहले पूनम कहां तैनात थीं?
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम गुप्ता ने गणित और अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की है। उन्होंने ग्वालियर विश्वविद्यालय से बी.एड. किया। वह यूपीएससी सीआरपीएफ में 81वीं रैंक की जवान रही हैं। राष्ट्रपति भवन में तैनात होने से पहले पूनम गुप्ता बिहार के नक्सल प्रभावित इलाकों में काम कर चुकी हैं। साथ ही, उन्होंने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला टुकड़ी का नेतृत्व भी किया है।