Parliament Session: राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश, जानिये बिल का मकसद

नई दिल्ली,बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन गुरुवार को राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की रिपोर्ट पेश कर दी गई। विपक्षी दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं और सत्ता पक्ष पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं।
रिपोर्ट पेश किये जाने के बीच विपक्षी सांसदों ने जमकर नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभ में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कुछ देर के लिये स्थगित करनी पड़ी।
इस रिपोर्ट को भाजपा सांसद संजय जायसवाल और संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल के द्वारा किया गया।
वक्फ (संशोधन) विधेयक में कई नये प्रावधान किये गये हैं। इस बिल का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और विनियमन से जुड़े मुद्दों का समाधान करना है, जिसके लिए वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन किया जाएगा।
विपक्षी सांसदों का आरोप है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है और वक्फ बोर्डों को नुकसान पहुंचाने वाला है।
संसद में बजट सत्र के पहले चरण का आज अंतिम कामकाजी दिन है