मध्यप्रदेश के साथ दिल्ली में भी होगा सीएम यादव का घर, नए बंगले में जल्द करेंगे गृह प्रवेश

भोपाल:एमपी के सीएम मोहन यादव का दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन के साथ साथ एक और घर होगा. लुटियन्स में सीएम के नाम पर 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट कर दिया गया है. इस बंगले में पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी यहाँ रहती थी.
बहुत वक़्त से बंगला खाली पड़ा हुआ है. इस कारण से देखने पर वीरान और झाड़ जंगल की तरह अंदर से पेड़ पौधे दिखाई दे रहे है. दिल्ली से सुबह भोपाल जाते वक़्त रास्ते में सीएम ने बंगले का निरीक्षण भी किया था. अंदर कमरों से लेकर बाहर तक मोहन यादव ने अधिकारियों के साथ पूरे बंगले को भी देखा है.
साथ ही अपनी जरूरत के हिसाब से घर को तैयार करने का आदेश भी दे दिया है. कुछ देर रुकने के पश्चात सीएम भोपाल जाने के लिए एयरपोर्ट के रवाना हो चुके है. सूत्रों के अनुसार अभी बंगले को तैयार होने में दो से 3 माह का वक़्त लग जाएगा. इसके पश्चात भी सीएम मुहूर्त के अनुसार अपने दिल्ली के नए बंगले में गृह प्रवेश करने वाले है.
गृह मंत्री अमित शाह से सीएम यादव ने की मुलाकात: फरवरी माह के अंत में मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर समिट होने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव समिट की तैयारियों में लगे हुए है. इसी दौरान मोहन यादव दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात की फोटो सामने आते ही, कई तरह के अनुमान लगाए जाने लगे. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टीअध्यक्ष पद पर नया चेहरा आ सकता है. माना जा रहा है कि एमपी इन्वेस्टर समिट के पश्चात नया चेहरा सामने आना है. MP भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया है. मोहन यादव ने अमित शाह से मुलाकात के बाद अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा है की , ‘नई दिल्ली में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से आत्मीय भेंट की. इस अवसर पर मध्यप्रदेश में होने जा रही ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025′ सहित विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.’