Haridwar News: गृह मंत्री Amit Shah का बेटा बनकर किया हरिद्वार के विधायक को फोन, और किया ये काम

हरिद्वार:राजनीतिक गलियारों में उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने हरिद्वार के रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फोन किया और खुद को देश के केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताया और पैसों की डिमांड कर डाली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विधायक के संदेह जताने पर अज्ञात कॉलर आगबबूला हो गया और पैसे ना देने पर विधायक की छवि खराब करने की धमकी भी दे दी। इसके बाद रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने बहादराबाद थाने में अपने PR के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति पर FIR दर्ज करवा दी है।
विधायक ने इस पूरे प्रकरण को भाजपा के खिलाफ साजिश बताया है।
ऐसे में हरिद्वार विधायक आदेश चौहान का कहना है कि 13 व 14 फरवरी के मध्य रात्रि एक अज्ञात कॉलर का फोन आया जिसने अपने आप को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए लगभग आधा घंटा उनसे बात की उसके बाद उनको अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली बुलाया। लगातार फोन आने पर विधायक को शक हुआ इसके बाद संदेह जताने पर अज्ञात कॉलर ने पैसों की डिमांड पूरी न करने पर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी। विधायक ने कहा कि उस अज्ञात कॉलेर ने हमारे केंद्रीय नेतृत्व का केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नाम का दुरुपयोग किया है और यह साजिश भी हो सकती है, भारतीय जनता पार्टी को डिफेम करने की।
अब इस मामले को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गंभीर धाराओं में कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कई टीमें भी गठित कर आरोपी को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें जुट गई हैं।