UP Budget Session : सपा ने बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कोई नैतिकता का अस्थि कलश, तो कोई जंजीरों में बंधकर पहुंचा सदन.

लखनऊ,यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे है। सपा MLC आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे।
महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे।

इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीर में बांधकर लोगों के सामने आए। अतुल प्रधान का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का अपमान हुआ है। उसी को दिखाने के लिए मैंने यह जंजीर पहन रखी है, जिसके भार को सहना मुश्किल हो रहा है। आखिर उन भारतीयों ने इस जंजीर को कैसे पहना होगा?

Exit mobile version