x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

‘आप’ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर रेखा गुप्ता ने कहा, ‘जनता के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा’

  • PublishedFebruary 20, 2025

नई दिल्ली, 20 फरवरी . दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 12 वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा.
रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग स्थित अपने आवास के बाहर गुरुवार को पत्रकारों से कहा, “पिछले 12 वर्षों से आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पर शासन किया है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे उनके ऊपर हैं. उन्हें जनता के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.”

रेखा गुप्ता ने यह भी कहा कि नई जिम्मेदारी उनके लिए ‘एक नई प्रेरणा और एक नया अध्याय’ है.

शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता रामलीला मैदान में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ 6 मंत्री- प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह भी शपथ लेंगे.

छह मंत्रियों को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना आज दोपहर 12.35 बजे नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी इसमें शामिल होंगे.

रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. रामलीला मैदान में सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस के जवान और आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान तैनात हैं. दिल्ली में 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी और अर्धसैनिक बलों की 15 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता ने बुधवार को एक्स पर एक में कहा था, “मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी. दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *