x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

यमुना की सफाई सरकार की प्राथमिकता, शपथ ग्रहण के बाद सीएम समेत पूरी कैबिनेट जाएगी यमुना घाट

  • PublishedFebruary 20, 2025

नई दिल्ली, 20 फरवरी . भाजपा नेता और शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रेखा गुप्ता आज दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ छह मंत्री भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री समेत उनकी पूरी कैबिनेट दिल्ली में यमुना नदी के घाट पर जाएगी.
दिल्ली की मुख्यमंत्री व उनके मंत्री यमुना घाट पर साफ-सफाई का जायजा लेंगे. अपने इस कदम के साथ ही दिल्ली की नई सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं भी स्पष्ट कर दी हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों से सत्ता में रही आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना नदी को साफ करने के वादे किए थे. लेकिन आप सरकार अपने इस वादे को पूरा नहीं कर सकी. दिल्ली विधानसभा चुनावों में यमुना की सफाई एक बड़ा मुद्दा बना था. अब दिल्ली की नई सरकार इस मुद्दे को काफी गंभीरता से ले रही है.

वहीं, मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात करें तो यह कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे, वहीं लोग भी इसमें शामिल होने के लिए न्यौता दिया गया है.

भाजपा के कार्यकर्ता व मतदाता इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में काफी बड़े स्तर पर कार्यकर्ताओं व आम जनता की भागीदारी देखने को मिलेगी. शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान में 3 मंच बनाए गए हैं.

शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जनता के एक-एक पैसे का हिसाब होगा. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है, उसे पूरा करेंगे. हम दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर काम करेंगे. जनता की पाई-पाई का हिसाब होगा.

वहीं, दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कपिल मिश्रा का कहना है कि वे सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करेंगे.

गौरतलब है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. रेखा गुप्ता देश भर में भाजपा की अकेली महिला मुख्यमंत्री होंगी. रेखा गुप्ता दिल्ली में भाजपा की ओर से दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी. इससे पहले सुषमा स्वराज दिल्ली में मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने जा रहीं रेखा गुप्ता एक प्रमुख छात्र नेता रही हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की महासचिव और अध्यक्ष रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम किया है. उन्होंने एलएलबी की भी पढ़ाई की है. वह दिल्ली में ही कई बार पार्षद रह चुकी हैं. रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *