x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीरंदाजी खेल अकादमी का उद्घाटन किया

  • PublishedFebruary 20, 2025

जबलपुर 20 फरवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर के गोकलपुर रांझी में 26.80 करोड़ रुपये की लागत से बनी राज्य तीरंदाजी खेल अकादमी का उद्घाटन किया.
इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को वही सुविधाएं दी जाएंगी जो राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मिलती हैं.
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. उन्हें किसी भी सुविधा से वंचित न रखा जाए. उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से हर वो सुविधा दी जाएगी, जिससे वे खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय प्रदर्शन कर सकें.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि खेल मंत्रालय द्वारा तय की गई खेल नीति को राज्य में लागू किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ओलंपिक, एशियाड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार करने में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश अब नए दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां हर क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्यों की गति बढ़ाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि प्रदेश के युवाओं को खेल में मौका मिले. खेल के प्रति उनकी रुचि बढ़े, ताकि वे आगे चलकर देश-विदेश में अपना नाम रोशन कर सकें. हम चाहते हैं कि हमारे प्रदेश के युवा अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि उनकी प्रतिभा पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात न पहुंचे.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार खेल को लेकर भी उतनी ही संजीदा है, जितनी कि अन्य क्षेत्रों को लेकर है.

मुख्यमंत्री ने अकादमी का नाम स्व. ईश्वरदास रोहाणी के नाम पर रखने की भी घोषणा की. इसके साथ ही सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का लोकार्पण भी किया गया, जिसकी कीमत खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *