x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

कर्नाटक के बजट सत्र से पहले व्यापार सलाहकार समिति की बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

  • PublishedFebruary 21, 2025

हुबली, 21 फरवरी . कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा. इसका समापन 31 मार्च को होगा. राज्यपाल थावरचंद गहलोत संयुक्त परिषद को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 7 मार्च को बजट पेश करेंगे.
यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने दी है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सत्र के पहले दिन व्यापार सलाहकार समिति की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. बेलगाम सत्र में अच्छी बहस हुई थी और कार्यान्वयन पर समीक्षा भी की गई थी.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती हर विषय को लेकर खुलकर चर्चा करने में है. अगर किसी विषय पर खुलकर चर्चा नहीं हो पा रही है, तो इसका कुछ भी फायदा नहीं होता. मुझे लगता है कि लोकतंत्र में हर विषय पर खुलकर बहस होनी चाहिए, ताकि सभी को अपनी राय रखने का मौका मिले. लोकतंत्र इससे जीवंत होता है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्र को कुछ और दिन बढ़ाने का फैसला लिया है, ताकि अन्य विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हो सके. विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार विपक्ष का सहयोगी रवैया सत्र के सफल संचालन के लिए जिम्मेदार है. सफल संचालन में विपक्ष की भूमिका अहम होती है.

उन्होंने आगे कहा कि सत्र से पहले 27 फरवरी से 3 मार्च तक पुस्तक मेला भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी से भाग लेने की अपील की गई है.

खादर महाकुंभ मेले में भी गए थे. इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की. कहा कि महाकुंभ मेले में भाग लेकर मुझे अपने धर्म और देश की संस्कृति को देखने का मौका मिला. महाकुंभ 144 वर्षों पर हुआ, ये सुखद संयोग था. मुझे इसमें भाग लेकर बहुत खुशी हुई.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *