x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

पीएम मोदी ने बच्चों के एग्जाम के लिए बदला अपना शेड्यूल, अब आधे घंटे देरी से जाएंगे

  • PublishedFebruary 24, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। हालांकि, पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी को सुबह 9.45 बजे जीआईएस कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होना था।
लेकिन अब पीएम मोदी सुबह 10 बजे कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे। मध्य प्रदेश के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। विद्यार्थियों को सुबह स्कूल पहुंचना होता है। छात्रों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है।

मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक नीतियां लागू होंगी

भोपाल स्थित राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे तथा देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, एनआरआई और स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे। मोहन यादव की मौजूदगी में प्रदेश की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण किया जाएगा। इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल हैं।

समिट में भाग लेने के लिए 25 हजार से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्यदूत शामिल हैं।

शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पीरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के वैश्विक परिचालन प्रमुख राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी शामिल हैं।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *