‘कब टूटेगी औरंगजेब की कब्र?’, BJP के टी राजा ने लिया ऐसा संकल्प, बोले- हिंदू चाहते हैं कि…

Telangana BJP MLA T Raja: औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में विवाद है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे हिंदू संगठन मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग पर अड़े हैं।
इसी क्रम में तेलंगाना बीजेपी के विधायक टी राजा ने बड़ा बयान दे दिया है और कहा कि महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए।
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के साथ हिंदू संगठन सड़क पर उतरने वाले हैं। बजरंग दल के नेता नितिन महाजन शनिवार को सरकार को अल्टीमेटम दे चुके संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र हटाने में अगर सरकार विफल रहती है तो कब्र का हश्र भी बाबरी मस्जिद जैसा ही होगा। फिलहाल महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी है और इसी बीच में कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले बीजेपी विधायक टी राजा महाराष्ट्र पहुंचे हुए हैं। टी राजा सिंह ने सोमवार को भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के अपने संकल्प पर जोर देते हुए मांग की कि महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले के खुल्दाबाद में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को खत्म किया जाए।
औरंगजेब पर टी राजा ने अपने बयान में और क्या कहा?
टी राजा अपने बयान में कहते हैं- ‘महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से खत्म कर दी जाए। औरंगजेब की कब्र कब टूटेगी? अब मेरा एक ही संकल्प है- भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना और औरंगजेब की कब्र को हटाना।’ एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा, ‘पहले महाराष्ट्र के हिंदू पूछते थे, लेकिन अब पूरे देश के हिंदू पूछ रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र अभी भी यहां क्यों है? उसने अपने पिता को जेल में डाल दिया, अपने भाइयों को मार डाला और हमारे मंदिरों को नष्ट कर दिया। महाराष्ट्र में उसकी कब्र एक जहरीली तलवार की तरह है।’