
पीएम मोदी ने कहा कि AI में विश्व कितना भी काम करले लेकिन भारत के बिना यह अधूरा रहेगा क्योंकि इसके लिए जरूरी टैलेंट यहीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दंगे को लेकर एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया है।
उन्होंने बताया है कि कॉन्ग्रेस सरकार उन्हें जेल भेजना चाहती थी। उन्होंने पाकिस्तान और चीन को लेकर बात की है। पाकिस्तान के साथ शांति और चीन के साथ संबंध के अलावा पीएम मोदी ने RSS, हिन्दू राष्ट्रवाद, अपनी शिक्षा को लेकर भी कई चीजें बताई हैं। यह सारी बातें उन्होंने लेक्स फ्रीडमैन के साथ अपने पॉडकास्ट में की हैं।
पाकिस्तान से शांति की हर कोशिश फेल
पीएम मोदी ने लेक्स फ्रीडमैन के पॉडकास्ट में पाकिस्तान के साथ शांति को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को विभाजन होने के बाद अपनी जमीन लेकर खुश हो जाना चाहिए था। लेकिन उन्होंने मारकाट की। पीएम मोदी ने इसके पश्चात अपने कार्यकाल में भी पाकिस्तान के साथ की गई शांति बहाली की कोशिशों पर बात की।
उन्होंने बताया कि 2014 में अपने शपथ ग्रहण में नवाज शरीफ को बुलाना शांति को लेकर बहुत बड़ा प्रयास था। पीएम मोदी ने कहा कि अब तक जितने भी प्रयास शांति बहाली को लेकर पाकिस्तान के साथ प्रयास हुए वह सब फेल हुए। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का फैलाया आतंक अब भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लिए समस्या बन चुका है।
इस दौरान उन्होंने एपीआई लाहौर यात्रा का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने इस दौरान भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि हालिया परिणामों से साफ़ है कि कौन सी टीम बेहतर है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को लेकर भी उन्होंने बात की।
भारत और चीन नहीं रहे दुश्मन
भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन के साथ सम्बन्धों पर भी पीएम मोदी से फ्रीडमैन ने प्रश्न किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन पुरानी सभ्यताएँ हैं और उनका आधुनिक विश्व में भी बड़ी भूमिका है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन सदियों तक एक दूसरे से सीखते रहे हैं।
उन्होंने कहा, “पहले की सदियों में भारत और चीन के बीच कोई संघर्ष का इतिहास नहीं रहा है। संबंध हमेशा एक दूसरे से सीखने और जानने का रहा है… भविष्य में भी एक-दूसरे के साथ काम करते रहेंगे। पड़ोसी देशों में थोड़े बहुत भेद तो होते हैं। हमारे मतभेद विवाद में ना बदलें इस पर प्रयास है।”
पीएम मोदी ने 2020 के गलवान मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2020 की घटना के बाद दूरियाँ बढ़ गई थी जो 2024 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात के बाद घटी हैं और सीमा पर भी स्थिति सामान्य है। पीएम मोदी ने कहा कि सम्बन्धों में ऊर्जा लाने के लिए अभी कुछ समय लगेगा।
गुजरात दंगे के बाद जेल भेजना चाहती थी कॉन्ग्रेस
पीएम मोदी ने विदेश सम्बन्धों के इतर 2002 के गुजरात दंगों पर भी फ्रीडमैन से बात की। पीएम मोदी ने बताया कि गुजरात दंगे के मात्र 3 दिन पहले ही वह विधायक बने थे। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात दंगों से पहले के घटनाक्रम भी ऐसे थे जिनमें हजारों लोग मारे गए थे।
उन्होंने कंधार विमान हाइजैक, 9/11 के आतंकी हमले और संसद पर हुए हमले को इस दंगे के साथ देखा जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात दंगों को लेकर काफी भ्रम फैलाया गया है और इससे पहले गुजरात लगातार दंगों की चपेट में रहता था। उन्होंने बताया कि 2002 के बाद एक भी बड़ा दंगा गुजरात में नहीं हुआ।
पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस ने इन दंगों में उनको जेल भिजवाने के काफी प्रयास किए लेकिन न्यायपालिका के चलते ऐसे संभव नहीं हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष अब आलोचना नहीं करता बल्कि आरोप लगाता है। उन्होंने आलोचना को आवश्यक बताया। पीएम मोदी की यह पूरी बातचीत आप नीचे लगे लिंक में सुन सकते हैं।
संघ को समझना सरल नहीं
पीएम मोदी ने फ्रीडमैन के साथ बातचीत में अपने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल होने को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि बचपन में अपने पड़ोस में आने वाले एक वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता से प्रभावित होकर वह शाखा में गए थे क्योंकि वहाँ खेल खिलाए जाते थे। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें खेल में बड़ा मजा आता था।
उन्होंने इसके बाद बताया कि संघ को समझना सरल नहीं और इसके काम को समझना पड़ेगा। उन्होंने इसके बाद संघ की विशालता के विषय में बताया। पीएम मोदी ने कहा कि संघ वनवासी कल्याण आश्रम चलाता है जहाँ 70 हजार से अधिक जनजातीय बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने बताया कि विद्या भारती के विद्यालयों में 30 लाख से अधिक बच्चे पढ़ते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ में हमेशा से ही यह प्रेरणा रही है कि जिस भी महिला में काम करें उसमें अपना श्रेष्ठ दें और देश के काम आएँ। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ और कम्युनिस्ट वर्कर यूनियन की भी तुलना की।
AI भारत के बिना अधूरा
पीएम मोदी ने इन सब विषयों के इतर AI पर भी बात की। उन्होंने कहा कि विश्व AI पर कितना भी काम करले लेकिन यह भारत के बिना अधूरा रहेगा। उन्होंने पूछा है कि AI को कोई अकेला नहीं डेवलप करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भले ही लोगों को लगे कि हम दुनिया में पीछे लगें लेकिन एक बार हम गति पकड़ेंगे तो 5G की तरह तेजी से इसमें जगह बनाएँगे।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत का टैलेंट पूल इसकी असली ताकत है और उसके बिना AI का चलना संभव नहीं है। उन्होंने विदेशों में काम करने वाले भारतीय की प्रशंसा की और उन्हें समाज में घुलने मिलने वाला बताया। पीएम मोदी ने AI के इंसानों की जगह लेने के प्रश्न पर भी बात की। उन्होंने बताया कि AI के चलते इंसान को अपने बारे में सोचना पड़ रहा है।