x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

औरंगजेब की कब्र पर छिड़े विवाद पर मायावती ने लिखा ट्वीट, बोलीं-‘कब्र या मजार को तोड़ना गलत’

  • PublishedMarch 18, 2025

औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद, इस विवाद के चलते नागपुर में भड़की हिंसा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से दिए गए अल्टीमेटम और इस मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही खींचतान को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गरमा गई है।
इस मुद्दे पर ताजा प्रतिक्रिया बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की ओर से आई है।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि किसी की कब्र या मकबरे को नुकसान पहुंचाना या नष्ट करना सही नहीं है, क्योंकि इससे आपसी भाईचारा, शांति और सद्भाव खराब होता है। महाराष्ट्र सरकार को नागपुर में उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है, जो सही नहीं है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नागपुर हिंसा से नाराज

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के कारण नागपुर में भड़की हिंसा से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार रात नागपुर में हुई हिंसा राज्य के गृह विभाग की विफलता है। पिछले कुछ दिनों से सरकार के मंत्रियों द्वारा जानबूझकर भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं, जिसके कारण गरमागरम बहस, विवाद और हिंसा हुई है। इससे पहले उन्होंने फडणवीस के कार्यकाल की तुलना औरंगजेब के शासन से की थी। दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया…

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *