x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

नोएडा : फिर शुरू हुई चिल्ला एलिवेटेड परियोजना, 624 करोड़ की लागत से बनेगी छह लेन की एलिवेटेड रोड

  • PublishedMarch 20, 2025

नोएडा 20 मार्च . दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली चिल्ला एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य की गुरुवार से आधिकारिक शुरुआत हो गई. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने भूमि पूजन कर नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया.
इस परियोजना पर 624 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे तीन साल में पूरा किया जाना है. इस एलिवेटेड रोड का शिलान्यास 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. हालांकि, फंड की कमी के चलते निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था. उस समय 79 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके थे. अब एक बार फिर सेतु निगम द्वारा इस परियोजना का कार्य शुरू किया गया है.

नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, इस छह लेन की एलिवेटेड रोड को 296 पिलर पर तैयार किया जाएगा. पहले चरण में पिलर के लिए बुनियाद बनाई जाएगी, जिसके बाद आईआईटी से डिजाइन की स्वीकृति मिलने के बाद ऊपरी ढांचे का निर्माण शुरू होगा. यदि डिजाइन में कोई बदलाव आवश्यक हुआ, तो सेतु निगम उसी के अनुसार कार्य करेगा.

उत्तर प्रदेश ब्रिज कारपोरेशन लिमिटेड ने 17 दिसंबर 2024 को निर्माण कार्य का ठेका एमजी कंस्ट्रक्शन को सौंपा था. इस एलिवेटेड रोड से प्रतिदिन करीब 5 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी और तीन साल में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है. इस परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट 2012 में तैयार की गई थी. 2018 में दिल्ली सरकार से इसे मंजूरी मिली और जनवरी 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी आधारशिला रखी.

हालांकि, बजट की देरी, गैस पाइपलाइन के पुनर्निर्धारण और डिजाइन में बदलाव के कारण कार्य बाधित होता रहा. 2020 में कोविड-19 महामारी के चलते यह प्रोजेक्ट पूरी तरह ठप हो गया था और अब तक केवल 13 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ था. यह एलिवेटेड रोड चिल्ला बॉर्डर से एक्सप्रेस-वे तक जाएगी, जिससे चिल्ला बॉर्डर से लिंक रोड के जरिए एक्सप्रेस-वे आने वाले वाहनों को जाम से राहत मिलेगी.

यह रोड चिल्ला के पीछे मयूर विहार फ्लाईओवर से जुड़ेगी, जिससे एक्सप्रेस-वे पर जाने का एक नया मार्ग खुल जाएगा. इससे रोजाना करीब 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा. इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ने और उतरने के लिए छह स्थानों पर लूप बनाए जाएंगे. चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर-14 उद्योग मार्ग की ओर उतरने के लिए, सेक्टर-15ए के पास इस पर चढ़ने के लिए, डीएनडी से एमपी-1 रोड होते हुए सेक्टर-16 की ओर उतरने के लिए, सेक्टर-16ए (फिल्म सिटी) की तरफ चढ़ने के लिए, फिल्म सिटी समाप्त होने के बाद सेक्टर-18 के सामने से एमपी-2 एलिवेटेड रोड की ओर जाने के लिए, जीआईपी मॉल के आगे चढ़ने के लिए. इस एलिवेटेड रोड के बनने से दिल्ली और नोएडा के बीच यातायात सुगम होगा, जिससे रोजाना हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी और जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *