सोनिया-राहुल से केसी वेणुगोपाल तक सब सोफे पर, मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अलग से लगी कुर्सी; VIDEO के बाद बीजेपी ने घेर लिया

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए भी मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अलग चेयर लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है। पिछले दिनों एक तस्वीर आई जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता सोफे पर बैठे हुए थे, लेकिन यहां मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए अलग से कुर्सी लगा दी गई थी।
अभी भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे को पकड़ लिया है और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
खड़गे के लिए अलग कुर्सी लगाने पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है। बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने इस वीडियो को शेयर किया और साथ में लिखा- ‘अगर खड़गे जी के लिए अलग कुर्सी लगानी ही थी तो उसे बीच में क्यों नहीं लगाया गया? वो पार्टी के अध्यक्ष हैं और बुजुर्ग भी हैं।’
खड़गे के लिए अलग कुर्सी लगी
35 सेकेंड के एक तथाकथित वीडियो में देखा गया कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को मल्लिकार्जुन खड़गे बुलाते हैं और कार्यक्रम के बीच वहां बैठने के लिए कहते हैं। सोनिया गांधी और राहुल गांधी उस समय पास खड़े थे, जो ये देख रहे थे। अंबिका सोनी को सोनिया गांधी के पास सोफे पर बैठाया गया। सटे हुए सोफे पर राहुल गांधी बैठ गए और उनके करीब केसी वेणुगोपाल बैठे। हालांकि इस बीच मल्लिकार्जुन खड़गे एक अलग कुर्सी पर बैठे थे, जो सोफे से अलग लगाई गई थी।
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में प्रार्थना सत्र के दौरान ये नजारा देखा गया। मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर हुई। आज साबरमती रिवरफ्रंट पर एआईसीसी का मुख्य सत्र चल रहा है। कांग्रेस कार्यसमिति ने अहमदाबाद में अपना 84वां राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया। 64 साल में ये पहली बार है कि कांग्रेस कार्यसमिति का आयोजन गुजरात में हो रहा है।