x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

सूरज क्या आज देखा जो., अखिलेश यादव ने योगी सरकार से पूछा सवाल

  • PublishedApril 11, 2025

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, योगी सरकार से कई सवाल भी पूछा है। साथ ही कहा कि, 2027 में जिनकी सत्ता का सूरज अस्त होनेवाला है वो उप्र में सौर्य ऊर्जा का झूठा वादा कर रहे हैं।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, 2027 में जिनकी सत्ता का सूरज अस्त होनेवाला है वो उप्र में सौर्य ऊर्जा का झूठा वादा कर रहे हैं। जुमलाई-भाजपाई की बातों पर अब जनता ख़ुद सवाल कर रही है कि: सूरज क्या आज देखा जो सोलर एनर्जी का ख़्याल सत्ता में 8 साल रहने के बाद आया? ⁠जो सोलर प्लांट्स सपा सरकार में कन्नौज, उन्नाव, सीतापुर व अन्य जगह बने थे उनकी देखरेख-उनके रखरखाव की कोई भी व्यवस्था क्यों नहीं करी?
उन्होंने (Akhilesh Yadav) आगे कहा कि, ⁠सपा सरकार में बने लेकिन भाजपा सरकार में बंद पड़े सोलर प्लांट्स को चलाने की क्या योजना बनी है और इसके लिए कितना बजट दिया गया है? ⁠क्या राजनीतिक फ़ायदा उठाने के लिए नये सोलर प्लांट्स घुमाफिराकर अपने लोगों को ही नहीं दिये जा रहे हैं? ⁠क्या नये सोलर प्लांट्स लगाने के पीछे कमीशन या चंदा वसूली की भाजपाई चाल सक्रिय है?

सपा अध्यक्ष (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा, ⁠क्या गारंटी है कि इन नये सोलर प्लांट्स की भाजपा सरकार उपेक्षा नहीं करेगी? ⁠क्या भाजपा सरकार ने उस अधिकारी के बारे में पहले से जांच-पड़ताल कर ली है जो अरबों-खरबों की इस महाघोटाला योजना को शुरू करवायेगा लेकिन 5% एडवांस कमीशन नहीं माँगेगा या ये सब गोरखधंधा ऊपरी मिलीभगत से छुप्पमछुप्पा हो रहा है। सूरज ढलने से पहले… आज ही भाजपा सरकार इसका उत्तर दे।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *