x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

बीजेपी करवा करी है हिंदुओं का पलायन, मुर्शिदाबाद हिंसा पर अबू आजमी ने लगाया गंभीरआरोप

  • PublishedApril 15, 2025

मुंबई पश्चिम बंगाला के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद कथित रूप से हिंदू समुदाय पलायन करके मालदा जा रहे थे, और कई चले भी गए थे। इसके बाद पता चला कि 24 घंटे में ही वे वापस आने लगे और उन्हें पुलिस कवर में वापस लौटे।
अब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) का कहना है कि ये पलायन बीजेपी करवा रही थी। उनका कहना है कि बीजेपी ऐसा माहौल खराब करने के लिए कर रही है।

सपा विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा, ” मुर्शिदाबाद में हिन्दू पलायन नहीं कर रहे हैं। माहौल खराब करने के लिए हिन्दूओं को बीजेपी पलायन करवा रही है। वहां बीजेपी राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है, इसलिए माहौल खराब करवा रही है।” उनका कहना है कि प्रदर्शन हिंसात्म नहीं होने चाहिए और विरोध-प्रदर्शन कानून के दायरे में होनी चाहिए।

अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा कि मुर्शिदाबाद से हिंदू बिल्कुल भी पलायन नहीं कर रहे हैं, ये जानबूझकर करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनरल डायर के जमाने से ऐसा होता रहा है कि जहां भी विरोध प्रदर्शन होते हैं वहां हिंसा हो जाए और माहौल खराब हो जाए और उसी हिंसा के बहाने ये पूरा बल इस्तेमाल करें और बड़ी हिंसा दिखाकर प्रदर्शन के लिए सभी का हौंसला तोड़ दें। आज लोगों का घर गिरा दिया जाता है।

मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन इस दौरान हिंसा हो गई थी। जिले के आसपास कई अन्य इलाकों में भी प्रदर्शन हुए थे, जहां हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कमोबेश 3 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद हिंदू समुदाय के लोगों को कथित रूप से पलायन करते देखा गया था, लेकिन बाद में स्थानीय पुलिस का बयान आया कि उन्हें पुलिस कवर में वापस लाया जा रहा है, और माहौल में भी सुधार हो रहा है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *