68 के हुए नितिन गडकरी: पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 27 मई . केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी आज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के उन्नयन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “मेरे कैबिनेट सहयोगी नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके निरंतर अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की प्रार्थना करता हूं, ताकि आप राष्ट्र की सेवा करते रहें.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी नितिन गडकरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ, सुखी एवं समृद्ध जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, कर्मठ एवं जनप्रिय राजनेता, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. श्री सिद्धिविनायक, भगवान श्री गणेश जी से आपके समृद्ध, सुदीर्घ एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा, “हमारे नेता, जो नए भारत के बुनियादी ढांचे की प्रगति को समर्पित हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके दीर्घ जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारे वरिष्ठ साथी, भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को शुभ जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं. विघ्नहर्ता भगवान गणपति बप्पा से आपके स्वस्थ, सुखद, सुदीर्घ तथा यशस्वी जीवन की कामना करता हूं.”