x
Politics

‘कांग्रेस के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगे, तो जवाब जरूर मिलेगा’, उदित राज का थरूर पर पलटवार

  • PublishedMay 29, 2025

नई दिल्ली, 29 मई . कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उदित राज के बीच लगातार वार-पलटवार देखने को मिल रहा है. अब कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर के ‘ट्रोलर्स’ कहने पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस के इतिहास को गलत तरीके से प्रस्तुत करेंगे तो उन्हें जवाब जरूर मिलेगा.
इसके साथ ही उदित राज ने कांग्रेस सांसद थरूर से माफी की मांग भी की.

उदित राज ने न्यूज एजेंसी से गुरुवार को बातचीत करते हुए कहा कि ट्रोल्स का जवाब देना ही नहीं चाहिए, अपना स्तर उन्होंने खुद ही गिरा लिया है तो वह ट्रोल से क्यों परेशान हैं. आप पीएम मोदी की भक्ति करें, उससे कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन आप यह बोल रहे हैं कि मोदी सरकार से पहले नियंत्रण रेखा यानी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को सेना ने कभी क्रॉस ही नहीं किया. उन्होंने सेना का अपमान किया.

उन्होंने आगे शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि 1965 में लाहौर तक हमारी सेना घुसी थी, उसका भी अपमान किया. 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए, उसका भी आपने अपमान किया. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल में छह बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई. आपने उसका भी अपमान किया. आपका अपमान करने का क्या अधिकार है? मोदी जी का गुणगान करिए और अंग्रेजी लिखकर भाग नहीं सकते हैं. वह क्या लिखते हैं, इतनी अंग्रेजी सभी समझते हैं. उनके सामने विकल्प यही है कि वह गलती मान लें कि उनके स्टेटमेंट्स गलत हैं, वही एक रास्ता रह गया है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर को नसीहत देते हुए कहा कि वह मोदी सरकार की जितनी तारीफ और भक्तिगिरी करनी है, वो करें, मेरा उससे कोई मतलब नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हितों के खिलाफ और उसके इतिहास को मिटाने की कोशिश करेंगे तो उसका जवाब मिलेगा.

शशि थरूर पर कार्रवाई करने के के सवाल पर उदित राज ने कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत राय नहीं है, पार्टी हाईकमान के ऊपर है कि उनके ऊपर क्या कार्रवाई करती है.

कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने उदित राज और थरूर के बीच जारी जुबानी जंग पर से बात करते हुए कहा कि थरूर ने अपनी किताब में खुद लिखा था कि यूपीए सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. अहम बात यह है कि वो उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो दल भारत का पक्ष रखने के लिए और पाकिस्तान की नापाक करतूत का पर्दाफाश करने के लिए विदेशी दौरे पर गया है. यह बड़ा संदेश है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. इसके इतर अगर हम कोई भी बात करें और तूल दें, इससे देश की छवि का कहीं न कहीं नुकसान हो रहा है.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *