x
Close

Recent Posts

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

नई दिल्ली, 28 अप्रैल . जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट समर्थित उम्मीदवारों ने अध्यक्ष समेत चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के उम्मीदवार वैभव मीणा ने जीत दर्ज की है.

Politics

IFS ऑफिसर से उपराष्ट्रपति बनने तक, जन्मदिन के अवसर पर जानिए कैसा रहा मोहम्मद हामिद अंसारी का सफर

  • PublishedApril 1, 2025

भारत के 12वें उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी आज अपना 88वां जन्मदिन मना रहे हैं। लगातार दो कार्यकाल तक देश के सर्वोच्च पद पर आसीन रहे हामिद अंसारी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
आईएफएस अधिकारी से उपराष्ट्रपति तक का सफर तय करने वाले हामिद अंसारी विदेश में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तो आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में विस्तार से…

  1. प्रारंभिक जीवन

1 अप्रैल 1937 को कोलकाता में जन्मे हामिद अंसारी की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हुई। इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा दी और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में शामिल हो गए।

  1. आईएफएस अधिकारी थे

एक आईएफएस अधिकारी के रूप में हामिद अंसारी ने कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस सूची में ईरान, सऊदी अरब, अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देश शामिल हैं।

  1. संयुक्त राष्ट्र में प्रतिनिधित्व

मोहम्मद हामिद अंसारी ने संयुक्त राष्ट्र में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह 1993-95 तक संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे।

  1. दो बार उपराष्ट्रपति बने

मोहम्मद हामिद अंसारी एक बार नहीं बल्कि लगातार दो बार भारत के उपराष्ट्रपति रहे हैं। 2007 में वे भारत के 12वें उपराष्ट्रपति बने। 2012 में उन्हें पुनः उपराष्ट्रपति चुना गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और श्री कृष्ण सिंह के बाद वे लगातार दो बार उपराष्ट्रपति बनने वाले देश के तीसरे राजनीतिक व्यक्ति बने।

  1. एएमयू के कुलपति थे

हामिद अंसारी एएमयू के कुलपति भी रह चुके हैं। वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

  1. पद्म विभूषण ठुकराया

2024 में भारत सरकार मोहम्मद हामिद अंसारी को पद्म विभूषण से सम्मानित करेगी। हालाँकि, उन्होंने यह पुरस्कार लेने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में उनका योगदान उनका स्वाभाविक कर्तव्य है। इसीलिए वह इसे व्यक्तिगत सम्मान के रूप में नहीं लेना चाहते।

  1. विवादास्पद बयान

राजनीतिक चर्चाओं से दूर रहने वाले हामिद अंसारी एक बार अपने बयान के कारण सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने 2017 में उपराष्ट्रपति का पद छोड़ने से पहले एक इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत में मुसलमानों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इस पर राजनीतिक विवाद हुआ।

  1. शानदार लेखक

हामिद अंसारी एक अच्छे लेखक भी हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. हामिद अंसारी की 4 प्रमुख पुस्तकों में ट्रैवलिंग थ्रू कॉन्फ्लिक्ट, टीजिंग क्वेश्चन, डेयर आई क्वेश्चन और सिटिजन एंड सोसाइटी शामिल हैं।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *