पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया दुख, कहा- मुझे उनके साथ हुई मुलाकातें याद हैं

नई दिल्ली ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का निधन हो गया है। लंबे वक्त से बीमार चल रहे पोप फ्रांसिस ने 88 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वेटिकन ने उनके निधन की पुष्टि की।
पोप फ्रांसिस के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है और उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद किया है।
पीएम (PM Modi) ने एक्स पर लिखा, ‘पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे।’
पीएम ने आगे लिखा, ‘छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने उम्मीद की भावना जगाई।’
पीएम मोदी (PM Modi) ने लिखा, ‘मुझे उनके साथ हुई मुलाकातें बहुत अच्छी तरह याद हैं और मैं समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ हूं। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा याद रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’
दरअसल, दक्षिणी इटली के अपुलिया में पिछले साल पीएम मोदी (PM Modi) ने जी 7 शिखर सम्मेलन को दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी। इस दौरान पोप फ्रांसिस ने पीएम मोदी को गले लगाया और उनका हालचाल जाना। जिसकी पीएम मोदी ने तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
पोप से मुलाकात के बाद पीएम ने बताया था कि उन्होंने पोप को भारत आने का निमंत्रण दिया, जिससे उन्होंने (पोप फ्रांसिस) निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था।
पोप फ्रांसिस के निधन की पुष्टि करते हुए वेटिकन ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि वह रोमन कैथोलिक चर्च के पहले लैटिन अमेरिकी धर्मगुरु थे। उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था, जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वह लंबे वक्त तक अस्पताल में थे, वह 38 दिनों तक अस्पताल में थे और हाल में ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। उनका अपने आवास कासा सेंटा मार्टा (Casa Santa Marta) पर निधन हुआ।